बुधवार को गोरखपुर चिड़ियाघर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेंदुए के दो शावकों को दूध पिलाते दिखे. उन्होंने दो शावकों का नामकरण भी किया. मेरठ के गांव भगवानपुर बांगर के जंगल से रेस्क्यू कर लाई गई शावक का नाम 'चंडी' रखा गया, जबकि बिजनौर के जंगल से रेस्क्यू करके लाई गई दूसरी मादा शावक का नाम 'भवानी' रखा गया.