सुनील पाल को किडनैप करने वाले दो युवक थे, जिसके नाम लवी और अर्जुन कर्णवाल हैं. दोनों बिजनौर शहर के रहने वाले हैं. मेरठ पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगालने और ज्वेलर्स के यहां से खरीदारी के दौरान उनकी वीडियो अपने कब्जे में लेने के बाद दोनों आरोपियों की पहचान की है. सुनील पाल अब अपने घर आ चुके हैं. उन्होंने लौटने के बाद एक वीडियो के जरिए अपनी आपबीती सुनाई थी.