I.N.D.I.A गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग से पहले ही टकराव देखने को मिल रहा है.जहां महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर विवाद सामने आया है.तो वहीं पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की दावेदारी ने विपक्षी गठबंधन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.इसके साथ ही पश्चिम बंगाल में भी सीएम ममता बनर्जी ने भी बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच मुकाबले की बात कहकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं.