बिहारी में मचे सियासी बवाल के बीच कांग्रेस के MLA अजीत शर्मा को आगे सरकार बनाने को लेकर बयान आया है. महागठबंधन और JDU के मिलकर बिहार में सरकार बनाने की ख़बरों पर कांग्रेस विधायक ने कहा- अभी बैठक में यही बात होने जा रही है. हमें उम्मीद है ऐसा ही होगा. बैठक के बाद तस्वीर साफ होगी। बिहार को महागठबंधन की जरूरत है.