कांग्रेस सांसद शशि थरूर चर्चा में हैं. उनको मंगलवार को फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया. सांसद थरूर को एक समारोह में फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर ने फ्रांसीसी दूतावास में प्रतिष्ठित पुरस्कार 'शेवेलियर डे ला लीजन डी'होनूर' से सम्मानित किया.