कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव रोचक होता दिख रहा है. एक तरफ कांग्रेस सांसद शशि थरूर चुनाव में खड़े होने का पूरा मन बना चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके केरल राज्य से ही उन्हें सपोर्ट मिलता नहीं दिख रहा है. केरल कांग्रेस के लोग राहुल गांधी को दोबारा अध्यक्ष बनता देखना चाहते हैं. शशि थरूर के लिए यह किसी झटके से कम नहीं होगा. वैसे केरल से पहले 7 राज्यों की कांग्रेस कमेटियों ने भी राहुल को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव दे दिया है. हालांकि, अबतक राहुल की उम्मीदवारी को लेकर कुछ साफ नहीं है.