भारत और अफगानिस्तान के बीच 17 जनवरी को हुए टी20 मैच में 2 सुपर ओवर हुए, पहला सुपर ओवर टाई रहा. इस पहले सुपर ओवर में रोहित शर्मा 5वीं गेंद पर रिटायर्ड होकर बाहर चले गए. ऐसे में सवाल उठा कि आखिर वो दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने क्यों आए, क्या ये नियमानुसार था.