चीन में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. सोमवार को यहां 16,412 संक्रमित सामने आए हैं. जब से महामारी शुरू हुई है, तब से ये पहली बार जब है जब एक दिन में चीन में इतने मरीज मिले. सबसे ज्यादा खराब हालत आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शंघाई की है. यहां पूरी तरह से लॉकडाउन लगा दिया गया है. लोगों को बिना वजह के घर से निकालने की इजाजत नहीं है. सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी होने पर ही घर से बाहर निकला जा सकता है.