मध्य प्रदेश के सागर में एक प्राइवेट स्कूल में कोरोना वैक्सीनेशन में गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. कोविड वैक्सीनेशन के दौरान एक सिरिंज से 30 बच्चों को वैक्सीन लगा दी गई. जब यह लापरवाही सामने आई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया. शुरुआती जांच में स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को गोपालगंज पुलिस थाने में वैक्सीनेटर जितेंद्र अहिरवार के खिलाई एफआईआर दर्ज कराई. साथ ही जिला टीकाकरण अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की अनुशंसा की गई है.