CPI-M ने राहुल गांधी का एक कार्टून शेयर किया है. इसमें यह आशंका जताई गई है कि यह भारत जोड़ो अभियान है या सीट जोड़ो? CPI-M ने इस पोस्टर में लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा केरल में 18 दिन रहेगी, वहीं यूपी में 2 दिन. ये RSS और BJP से लड़ने का अजीब तरीका है.