IAS की नौकरी पाने के लिए पूजा खेड़कर ने यूपीएससी को ऐसी कई जानकारी दी थीं, जो गलत पाई गई हैं. इनमें माता-पिता का तलाक, मां के साथ रहने की बात, दोनों पेरेंट्स के अलग-अलग रहने की बात भी शामिल हैं. ये खुलासे उनके एक दूसरे आवेदन से हुए हैं.