जुनैद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है. उसके मोबाइल की जांच के दौरान पता चला है कि मोनू मानेसर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल के संपर्क में था. वो सिग्नल ऐप के जरिए अनमोल बिश्नोई से बातचीत किया करता था. दरअसल, वो खुद भी लॉरेंस के गैंग में शामिल होना चाहता था. आपको बता दें कि अनमोल बिश्नोई सिद्धू मूसावला हत्याकांड में वांटेड है और फिलहाल वो अमेरिका में कहीं छुपा हुआ है. अनमोल के खिलाफ दिल्ली और पंजाब में कई मामले दर्ज हैं.