मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर लिव-इन में रह रहे व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी... और शव को चेनशॉ (पेड़ काटने वाली मशीन) से कई टुकड़ों में काट दिया. कहा जा रहा है कि वह बदबू नहीं आए इसलिए वह शव के टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला करता था.