अगर आप कहीं भी QR Code स्कैन कर लेते हैं तो सतर्क हो जाएं. क्योंकि क्रिमिनल्स इन्हीं QR Code का यूज करते आपके अकाउंट खाली कर सकते हैं और फोन हैक कर सकते हैं. FBI ने इसे लेकर एक एडवाइजरी भी जारी की है जिसमें बताया गया है कि आप QR Code Scam से खुद को कैसे सेफ रख सकते हैं.