अरब सागर से उठने वाले चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का आपदा काल जारी है. इस तूफान ने गुजरात को ऐसा रौंदा कि कई घरौंदे उजड़ गए. तूफानी हवाएं, कहीं पेड़ उखाड़ती रहीं तो कहीं बिजली के खंभे. कई इलाके में बाढ़ सी आ गई, ऐसा लगा कि तूफान से उछलता, उफनता समंदर सड़कों पर आ गया. चक्रवात के सामने नहीं टिक पाए भारी भरकम ट्रक.