साइबराबाद पुलिस ने साइबर क्रिमिनल्स के एक गैंग का क्रैकडाउन किया है. ये गैंग 67 करोड़ यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचने की तैयारी में थे. लेकिन सवाल ये है कि इतना सारा डेटा लीक कैसे हो गया. इस डेटा लीक के पीछे कौन जिम्मेदार है और डेटा लीक कैसे किया जाता है.