पहले वीकेंड में सॉलिड कमाई करने वाली 'देवरा' से अब स्टारडम और फैन फॉलोइंग का बादल हट रहा है. शुक्रवार की धमाकेदार ओपनिंग के बाद ही शनिवार को फिल्म का कलेक्शन बहुत तेजी से गिरा. अब मंडे कलेक्शन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं और ये बता रहे हैं कि 'देवरा' बहुत बड़ी हिट नहीं होने वाली.