अगर छुट्टियों में आप दुबई जाने की सोच रहे हैं तो बुर्ज खलीफा, मैन मेड आईलैंड 'पाम जुमेराह' के अलावा भी कई आकर्षक जगह हैं जिन्हें आप देख सकते हैं. लेकिन दुबई की इन खास जगहों की लिस्ट में एक और नाम अब जुड़ गया है, वह है- डीप डाइव दुबई. आइए जानते हैं इसके बारे में.