दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर तैनात कस्टम विभाग ने गुरुवार को एक शख्स को पकड़ा. अधिकारियों ने उसकी तलाशी लेनी शुरू की, तो उसके पास से एक-एक करके सात घड़ियां बरामद हुईं. इन घड़ियों की कुल कीमत 28 करोड़ 17 लाख 97 हजार रुपए से ज्यादा है. लेकिन जिस घड़ी के दाम ने सभी चौंकाया, उसकी कीमत 27 करोड़ रुपये से अधिक है. इस घड़ी पर डायमंड जड़े हैं. बरामद की गई घड़ियां ROLEX, PIAGET और JACOB & Co. जैसी कंपनियों की थीं. ये सभी कलाई घड़ियां थीं. इन तमाम महंगे ब्रांड के बीच 27 करोड़ की घड़ी ने सभी को होश उड़ा दिए.