स्वाति मालीवाल मारपीट केस में आरोपी दिल्ली के सीएम केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार की जमानत याचिका दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. बिभव कुमार की जमानत याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने कहा कि 'गवाहों को प्रभावित करने और सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका है, साथ ही उनकी जमानत के लिए कोई आधार नहीं बताया गया है'.