अंजलि की दोस्त निधि ने बताया कि अंजलि की एक दोस्त के जरिए उन दोनों की दोस्ती हुई थी. वह पहले से अंजलि को नहीं जानती थी. दोस्ती के 15 दिन बाद ही न्यू ईयर की सेलिब्रेशन करने दोनों होटल गईं थी. इसके बाद जब वे वापस लौटने लगीं तो कैसे अंजलि कार हादसे का शिकार हुई, निधि ने इस बारे में विस्तार से बताया.