ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU's IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को अचानक पानी भर गया था. इस हादसे में यूपीएससी की तैयारी कर रहे एक छात्र और दो छात्राओं की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक एसयूवी कार चालक को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. कार चालक की गिरफ्तारी के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं.