Blue Line Metro News Today: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन का हाल आज 'मुंबई लोकल' जैसा हो गया. हर तरफ भीड़ ही भीड़ और 20 से 30 मिनट का वेटिंग टाइम. यह सब सुबह-सुबह के वक्त हुए जब लोग अपने दफ्तर जाने के लिए निकले थे. ऑफिस पहुंचने में तो लोगों को देरी हुई ही, इसकी वजह से जो परेशानी हुई सो अलग. परेशान हुए यात्रियों ने फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करके अपना दर्द बयां किया है.