दिल्ली में फरवरी 2020 में दंगे हुए थे. दंगों के दौरान हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की भी हत्या हो गई थी, इस दौरान 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे. पुलिस ने हाल ही में यूपी के अलीगढ़ से रतन लाल की हत्या और दिल्ली दंगो में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वह दो साल से फरार था. लेकिन उसकी एक गलती के चलते दिल्ली पुलिस उसे पकड़ने में सफल हुई. आरोपी ने हाल ही में अपने पड़ोसी को फोन कर पूछा था कि पुलिस ने कहीं उसका घर तो नहीं तोड़ दिया.