जिस वक्त देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था, खुशियों में सराबोर था और हर ओर बधाइयों के शोर था. ठीक उसी वक्त राजधानी दिल्ली की सड़क पर एक बेटी बेसुध पड़ी थी. बिना कपड़ों के बेजान शरीर के साथ. देश की राजधानी दिल्ली की सड़क पर 5 रईसजादों ने एक बेटी को घसीटकर मार डाला. पुलिस ने पांचों लड़कों को पकड़ लिया है.