दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में आज, 6 फरवरी को सुबह 7 बजे के करीब मध्यम कोहरा और धुंध देखी गई. पालम में विजिबिलिटी 200 मीटर रही तो वहीं सफदरजंग में ये 500 मीटर तक दृश्यता दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में भी तापमान में कमी होने की उम्मीद है.