हमारे देश की जेलों में नामालूम ऐसे कितने ही कैदी हैं, जिनकी पूरी की पूरी उम्र एक अदद पैरोल के छींटे तक को तरस जाती है. लेकिन रेप और कत्ल जैसे संगीन जुर्म के गुनहगार गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा पर पैरोल की रहमत कुछ ऐसी बरस रही है, जैसे सावन में बारिश बरसती है. और शायद यही वजह है कि अब पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट को इस मामले में सरकार को आईना दिखाना पड़ गया है.