हिंदी सिनेमा फैन्स को डायरेक्टर शंकर शनमुगन का नाम शायद एकदम से ना याए आए. लेकिन जिसने भी उनकी फिल्में देखी हैं, वो शायद ही उन्हें भूल पाए. अब शंकर की नई फिल्म आ रही है- गेम चेंजर. 'RRR' स्टार राम चरण इसके हीरो हैं और गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर आने वाला है.