बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस दिशा पाटनी को बांद्रा के एक कैफ़े से निकलते हुए स्पॉट किया गया. व्हाइट टॉप और एक स्टाइलिश छोटे हैंडबैग के साथ दिशा का ये कम्फी लुक काफी एलिगेंट लग रहा था. कैज़ुअल लेकिन क्लासी अंदाज में नजर आईं दिशा ने पैपराज़ी को मुस्कुराते हुए ग्रीट किया, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो