डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के ऐसे तेरहवें राष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति या राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, जिन पर जानलेवा हमला हुआ है. अमेरिका के इतिहास में अब तक चार ऐसे राष्ट्रपति हुए हैं, जिनकी गोली मार कर हत्या की जा चुकी है. जबकि पांच ऐसे प्रेसिडेंट हुए हैं, जिन पर गोलियों से जानलेवा हमला किया गया. इसके अलावा ट्रंप से पहले प्रेसिडेंट पद के तीन और उम्मीदवारों पर भी जानलेवा हमला हो चुका है.