अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक चुनावी रैली में हमला हुआ. एक गोली ट्रंप के दाहिने कान में लगी. सीक्रेट सर्विस की जवाबी कार्रवाई में हमलावर मारा गया.सीक्रेट सर्विस के मुताबिक हमला AR fifteen Style Rifle से किया गया. यह एक सेमी-ऑटोमैटिक राइफल है.