Indian space research organisation के चेयरमैन एस सोमनाथ रिटायर हो चुके हैं और भारत सरकार ने उनकी जगह स्पेस साइंटिस्ट वी नारायणन को नया चेयरमैन नियु्क्त किया है, जो 14 जनवरी को पदभार संभालेंगे. चलिए जानतें है कि इसरो के नए चीफ वी नारायणन कौन हैं और स्पेस साइंटिस्ट के तौर पर अब तक उनकी क्या भूमिका रही है.