पिछले एक साल में इंडियन एजेंसी ने समुद्र में जितनी भी ड्रग्स पकड़ी गई उसमें से ज्यादातर कराची में बैठे इसी हाजी सलीम ने भेजी है. ऑपरेशन समुद्रगुप्त के जरिए पिछले एक साल में करीब 40 हजार करोड़ रुपये की ड्रग पकड़ी गई है.