Uttar Pradesh के Gonda जिले में एक महिला अधिकारी ने नशे में जमकर हंगामा काटा, अधिकारी पुलिसकर्मियों को हड़काते हुए भी देखी गईं, बताया गया है कि ये महिला गोंडा में असिस्टेंट लेबर कमिश्ननर के पद पर तैनात हैं और नशे की हालत में कार चला रही थीं, नशे में होने की वजह से इनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और जब पुलिस आई तो इन्होंने जमकर हंगामा काटा.