पीलीभीत के बीसलपुर में होने वाली रामलीला का ऐतिहासिक महत्व है क्योंकि यहां पर दशहरे पर रावण का वध नहीं होता है. बल्कि दशहरे के एक दिन बाद रावण का वध किया जाता है. ऐसा यहां रावण का पात्र बने गंगा विष्णु उर्फ कल्लू मल, अक्षय कुमार और गणेश कुमार की मंचन के दौरान ही युद्ध के समय मृत्यु हुई थी.