छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दशहरे की धूम बाकी जगहों से अलग रहती है...बस्तर में दशहरा 75 दिनों तक चलने वाला त्योहार है...इसी कड़ी में बस्तर के जगदलपुर में शनिवार को बेल पूजा विवाह अनुष्ठान किया गया...दरअसल ये अनुष्ठान 75 दिनों तक चलने वाले दशहरा उत्सव का हिस्सा है...ये अनुष्ठान गांव में एक दुर्लभ बेल के पेड़ से जुड़ा हुआ है जो जोड़े में फल पैदा करता है. उत्सव के दौरान इन फलों के जोड़े का प्रतीकात्मक रूप से विवाह किया जाता है..