सितंबर के महीने में धरती के पास मिनी मून नजर आएगा. ये मिनी मून 29 सितंबर से 25 नवंबर तक धरती का चक्कर लगाएगा. इस मिनी मून को 2024 पीटी5 नाम दिया गया है. इस एस्टेरॉयड का व्यास लगभग 10 मीटर का है. दूसरे मून को लोग सिर्फ टेलीस्कोप से ही देख सकेंगे. इस मिनी मून के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखें वीडियो.