बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जाने-माने चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भी अपनी दावेदारी ठोक दी है. इसी के साथ प्रशांत किशोर की ओर से तैयारियां भी की जा रही हैं. जमीनी स्तर पर काम करने में प्रशांत किशोर उतर चुके हैं और इसी कड़ी में पदयात्रा के जरिए और लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं.