भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के प्रति ग्राहकों का रिस्पांस बढ़ता जा रहा है. एक के बाद एक कई कंपनियां अपने EV भारतीय बाजार में उतार रही हैं. इसे देखते हुए भारतीय वाहन निर्माताओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है. इसका अंदाजा देश की सबसे बड़ी राइड-शेयर कंपनी ओला के फाउंडर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) की बात सुनकर लगाया जा सकता है. उन्होंने दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) को ही चुनौती दे डाली.