जर्मनी के मैगडेबर्ग में क्रिसमस बाजार में एक कार ने भीड़ को रौंद दिया. इसमें 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए....कार की चालक की पहचान सऊदी अरब के रहने वाले डॉक्टर तालेब के रूप में हुई है.50 साल के संदिग्ध सऊदी डॉक्टर तालेब को साल 2006 में जर्मनी ने शरण दी थी.