एलॉन मस्क ने ट्विटर की पहचान ही बदल दी है. पहले ब्लू टिक में बदलाव और अब उसके लोगो यानी चिड़िया को ही रिमूव कर दिया है. मस्क ने ट्विटर की चिड़िया की जगह Dogecoin के Doge की तस्वीर लगा दी है. यानी नया लोगो डोजे है. मगर सवाल आता है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया है. आइए इस वीडियो में जानते हैं इस पूरे मामले की डिटेल्स.