Elon Musk गुरुवार को ऐलान किया कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ खोज लिया है. अगले कुछ हफ्तों में ट्विटर की नई सीईओ अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगी. मस्क ने साफ किया है कि नई सीईओ एक महिला होंगी. इसके बाद से कई नाम पर चर्चा चल रही है, जिसमें सबसे ऊपर Lindia Yaccarino का नाम है.