फेमस यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर एल्विश यादव हर जगह छाए हुए हैं. यूट्यूब से लेकर टीवी और प्ले ग्राउंड में वो नजर आ रहे हैं. एल्विश कुकिंग शो लाफ्टर शेफ 2 में सबको एंटरटेन कर रहे हैं. वहीं उनका फोडकास्ट भी सुर्खियों में रहता है. प्रोमो वीडियो में एल्विश ने खुद से जुड़े एक रूमर पर चुप्पी तोड़ी है.