इन दिनों मूनलाइटिंग की चर्चा है. सामान्य भाषा में समझें तो मूनलाइटिंग का मतलब है कि कहीं पर पहले से नौकरी करते हुए एक साइड इनकम या दूसरी इनकम करना. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब आपके साइड इनकम पर भी आपको टैक्स देना पड़ेगा? और देना पड़ेगा तो कितना? क्योंकि आज कल मूनलाइटिंग की खूब चर्चा है. देखें वीडियो.