अनूप जलोटा को आपने सारी जिंदगी हरि नाम जपते और भजन गाते सुना होगा, लेकिन अब उन्होंने ऐसा हुलिया बदला है कि सब चौंक गए हैं. अनूप ने कुछ तस्वीरें शेयर की जहां वो मुस्लिम धर्म गुरु का गेटअप लिए नजर आए. उन्होंने हरे लिबास के साथ मैचिंग टोपी लगाई हुई थी.