पिछले साल 'गदर 2' के हिट होने के बाद, बॉलीवुड की तमाम कामयाब फिल्मों के सीक्वल बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है. इस रेस में जहां 2000s की कई बड़ी हिट्स के नाम हैं, वहीं अक्षय कुमार की एक सुपरहिट फिल्म का भी अब सीक्वल बनने जा रहा है. 2004 में आई अक्षय कुमार, करीना कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर 'ऐतराज' एक बड़ी चर्चित फिल्म थी. अब 'ऐतराज' के प्रोड्यूसर सुभाष घी ने कन्फर्म किया है कि वो इस फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने एक और अपडेट शेयर किया जो शायद जनता को पसंद ना आए.