संयुक्त राष्ट्र की बुधवार को 'वर्ल्ड हैपीनेस रिपोर्ट' आई. इसके अनुसार, खुशहाल देशों की रैंकिंग में नॉर्डिक देशों का दबदबा कायम है. फिनलैंड के बाद इस सूची में डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन का नाम है. फिनलैंड ने लगातार सातवें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब अपने नाम किया है.