मध्य एशिया के किर्गिस्तान में भी पकड़ौवा विवाह चलन में है. यहां ब्राइड किडनैपिंग का चलन है. ऐसा दावा डेमोग्राफी नामक जर्नल में किया गया. यूएन के दखल के बाद करीब 20 साल पहले ब्राइड किडनैपिंग को गैरकानूनी माना गया.