एक्ट्रेस सना खान अब शोबिज से कोसो दूर हैं. एक्टिंग छोड़ अल्लाह की सेवा में बिजी रहने लगी हैं. हाल ही में सना, पति अनस सईद के साथ एक इंटरव्यू के लिए आईं. इस इंटरव्यू में सना ने बताया कि उनकी जिंदगी किस तरह अनस से निकाह के बाद बदल चुकी है. वो अब बोल्ड कपड़े नहीं, बल्कि हिजाब पहनना पसंद करती हैं.