त्रिदेव फिल्म का फेमस गाना ओए...ओए...नजर ने किया है इशारा, तो सुना ही होगा. उस गाने से ही सोनम ने लोगों के दिलों पर ऐसा जादू बिखेरा था कि माधुरी और संगीता को तो जैसे भूल ही गए थे. लेकिन सोनम ने अचानक बॉलीवुड की दुनिया को बाय कहकर हैरान कर दिया था. सोनम का नाम अबु सलेम के साथ भी जोड़ा जाता रहा था.